Sambhal Shahi Jama Masjid: संभल हिंसा में गोली चलाने पर क्या बोले सीओ Anuj Chaudhary |वनइंडिया हिंदी

2024-11-26 317

Sambhal Shahi Jama Masjid: संभल के सीएम ओनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि हम वहां कोर्ट के आदेश की कंप्लेंस के लिए गए थे. अंदर सर्वे चल रहा था और बाहर उपद्रवियों को भीड़ इक्ट्ठा (policein sambhal) हो रही थी। उनको लगातार कोई भ्रमित कर रहा था। पहले दिन जो सर्वे हुआ उस टीम (shahi jama masjid survey team) ने बोला कि भीड़ की वजह से सर्वे ढंग से नहीं हुआ। 29 तारीख को रिपोर्ट सौंपनी है उससे पहले सर्वे करना था। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमे आत्मरक्षा का अधिकार है हम कोई मरने के लिए थोड़ी भर्ती हुए पुलिस में।

#Sambhalshahjamamasjid #COAnujchaudhary #sambhalpolice #sambhalviolence #sambhalvideoviral #sambhalmasjidviralvideo
~PR.85~ED.106~HT.334~

Videos similaires